करेंट अफेयर्स 2022 (18 जुलाई 2022)

करेंट अफेयर्स 2022

Short Information:-

AIR FORCE EXAM, BANK EXAM, CLAT EXAM, COMPETITIVE EXAM, CURRENT AFFAIRS, DELHI POLICE EXAM, GRAM SEVAK EXAM, INDIAN NAVY, INDIAN RAILWAY EXAM, JEE EXAM, JUNIOR ACCOUNTANT EXAM, NEET EXAM, OTHER EXAM, PTI EXAM, HIGH COURT EXAM, POLICE EXAM , RAS EXAM, REET, SSC EXAM, STATE SERVICES ,UP PGT AND TGT EXAM UP POLICE EXAMS UPBEB UPPSC EXAMS UPSC ,BIHAR POLICE.

18 July 2022

Q. हाल ही में कौनसा राज्य बचपन शिक्षा कार्यक्रमों में 300 करोड़ रुपये निवेश करेगा ?

  • मेघालय

Q. हाल ही में मिसेज यूनिवर्स डिवाइन 2022 का खिताब किसने जीता है ?

  •   पल्लवी सिंह

Q. हाल ही में ‘राष्ट्रीय मछली किसान दिवस कब मनाया गया है ?

  •  10 जुलाई

Q. हाल ही में भारत के GMR समूह ने किस देश के मेडन में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का संचालन शुरू किया है ?

  •  इंडोनेशिया

Q. हाल ही में किस जनरल इन्श्योरेंस कंपनी ने साइबर वाल्टएज इंश्योरेंस प्लान लांच किया है ?

  •  SBI जनरल इंश्योरेंस

Q. हाल ही में किस देश ने तमिलनाडु में कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र हेतु तकनीक की आपूर्ति के लिए समझौता किया है ?

  •  रूस

Q. हाल ही में किस देश की सरकार ने भीषण सूखे को देखते हुए पो नदी के आसपास के पांच उत्तरी क्षेत्रों में आपातकाल की घोषणा की है ?

  •  इटली

Q. हाल ही में किस बैंक और भारतीय वायुसेना के बीच रक्षा वेतन पैकेज योजना के लिए समझौता हुआ है ?

  •  भारतीय स्टेट बैंक

Q. हाल ही में एक जिला एक उत्पाद को ONDC से जोड़ने वाला पहला राज्य कौनसा बना है ?

  •  उत्तर प्रदेश

Q. हाल ही में किस देश में ‘बॉन ग्लोबल बायोडायवर्सिटी कॉन्क्लेव’ 2022 का आयोजन किया गया है ?

  •  जर्मनी

18 July 2022 latest gk in Hindi

Q. निम्न में से किस संस्थान को गति शक्ति विश्वविद्यालय के रूप में उन्नयन को मंजूरी दी गयी है?

शिक्षा विभाग

यूनेस्को

विश्व बैंक

राष्ट्रीय रेल और परिवहन संस्थान

Ans. राष्ट्रीय रेल और परिवहन संस्थान – राष्ट्रीय रेल और परिवहन संस्थान को हाल ही में गति शक्ति विश्वविद्यालय के रूप में उन्नयन को मंजूरी दी गयी है. डीम्ड विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय में अपग्रेड किया जाएगा. अब विश्वविद्यालय का नाम बदलकर गति शक्ति विश्वविद्यालय कर दिया गया है.

Q. नैसकॉम ने डिजिवाणी कॉल सेंटर के लिए हाल ही में किस कंपनी के साथ हाथ मिलाया है?

मेटा

गूगल

माइक्रोसॉफ्ट

इसरो

Ans. गूगल – महिला किसानों को अपना व्यवसाय बढ़ाने में मदद करने के लिए नैसकॉम फाउंडेशन और गूगल ने गैर-लाभकारी संस्था इंडियन सोसाइटी ऑफ एग्रीबिजनेस प्रोफेशनल्स (आईएसएपी) के सहयोग से एक कॉल सेंटर स्थापित करने की घोषणा की है.

Q. निम्न में से किस टेक्नोलॉजी कंपनी ने हाल ही में विश्व की सबसे तेज ग्राफिक्स डीआरएएम चिप विकसित की है?

इंटेल

एएमडी

मेटा

सैमसंग

Ans. सैमसंग – सैमसंग टेक्नोलॉजी कंपनी ने हाल ही में तेज गति और बेहतर शक्ति दक्षता के साथ एक नई ग्राफिक्स डायनेमिक रैंडम-एक्सेस मेमोरी डीआरएएम चिप विकसित की है. यह 24-गीगाबिट ग्राफिक्स डबल डेटा रेट 6 (जीडीडीआर 6) तीसरी पीढ़ी, 10-नैनोमीटर तकनीक को अपनाता है.

Q. स्पेस टेक स्टार्टअप, अग्निकुल कॉसमॉस ने हाल ही में किस शहर में भारत का पहला निजी रॉकेट इंजन कारखाना खोला है?

दिल्ली

मुंबई

कोलकाता

चेन्नई

Ans. चेन्नई – स्पेस टेक स्टार्टअप, अग्निकुल कॉसमॉस ने हाल ही में 3डी प्रिंटेड रॉकेट इंजन बनाने के लिए एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी का उपयोग करेगी और इसका इस्तेमाल अपने इन-हाउस रॉकेट के लिए इंजन बनाने के लिए चेन्नई में भारत का पहला निजी रॉकेट इंजन कारखाना खोला है.

Q. बांग्लादेश सरकार ने हाल ही में किसे भारत में बांग्लादेश का अगला उच्चायुक्त नियुक्त किया है?

मुहम्मद इमरान

इमरान खान

अली हसन

मुहम्मद हसन

Ans. मुहम्मद इमरान – बांग्लादेश सरकार ने हाल ही में मुहम्मद इमरान को भारत में बांग्लादेश का अगला उच्चायुक्त नियुक्त किया है. वे वर्तमान में जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र कार्यालयों में बांग्लादेश के स्थायी प्रतिनिधि और स्विट्जरलैंड में राजदूत के रूप में कार्यरत हैं.

Q. इनमे से किस आईटी कंपनी ने डेनमार्क की कंपनी बेस लाइफ साइंस को 110 मिलियन यूरो में ख़रीदा है?

टीसीएस

इंफोसिस

गूगल

माइक्रोसॉफ्ट

Ans. इंफोसिस – इंफोसिस कंपनी ने हाल ही में डेनमार्क की कंपनी बेस लाइफ साइंस को 110 मिलियन यूरो में ख़रीदा है. इस अधिग्रहण से जीवन विज्ञान क्षेत्र में इन्फोसिस की विशेषज्ञता और मजबूत होने के साथ पूरे यूरोप में उपस्थिति बढ़ेगी.

Q. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने हाल ही में एनआईआरएफ रैंकिंग का कौन सा संस्करण जारी किया है?

5वां संस्करण

7वां संस्करण

8वां संस्करण

9वां संस्करण

Ans. 7वां संस्करण – केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने हाल ही में राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) रैंकिंग का 7वां संस्करण जारी किया है. इस रैंकिंग में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास भारत में उच्च शिक्षा के लिए सबसे अच्छा संस्थान है.

Q. अफरोज शाह और किस भारतीय अभिनेत्री को महाराष्ट्र सरकार द्वारा मदर टेरेसा मेमोरियल अवार्ड से सम्मानित किया गया है?

करीना कपूर

कटरीना कैफ

सुष्मिता सेन

दीया मिर्जा

Ans. दीया मिर्जा – यूएनईपी की राष्ट्रीय सद्भावना राजदूत सुश्री दीया मिर्जा और पर्यावरण कार्यकर्ता श्री अफरोज शाह को हाल ही में सामाजिक न्याय 2021 के लिए प्रतिष्ठित मदर टेरेसा मेमोरियल अवार्ड से सम्मानित किया गया है.

Current Affairs 18 July 2022

सवाल 1 – ‘इंटरनेशनल जस्टिस डे 2022’ कब मनाया गया है?
जवाब – 17 जुलाई को 

सवाल 2 – प्रदूषण से निपटने के लिए भारत का पहला ‘ई वेस्ट ईको पार्क’ कहां बनाया गया है?
जवाब – दिल्ली 

सवाल 3 – कौन सा राज्य टाइम पत्रिका के ‘World’s 50 Greatest Places of 2022’ में शामिल हुआ है?
जवाब – केरल 

सवाल 4 – ‘सिंगापुर ओपन 2022’ में महिला एकल खिताब किसने जीता है?
जवाब – पी. वी. सिंधु 

सवाल 5 – गूगल की पैरेंट कंपनी ‘अल्फाबेट इंक’ के बोर्ड में किसे शामिल किया गया है?
जवाब – मार्टी शावेज

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top