करेंट अफेयर्स 2022 (16 जुलाई 2022)

करेंट अफेयर्स 2022

Short Information:-

AIR FORCE EXAM, BANK EXAM, CLAT EXAM, COMPETITIVE EXAM, CURRENT AFFAIRS, DELHI POLICE EXAM, GRAM SEVAK EXAM, INDIAN NAVY, INDIAN RAILWAY EXAM, JEE EXAM, JUNIOR ACCOUNTANT EXAM, NEET EXAM, OTHER EXAM, PTI EXAM, HIGH COURT EXAM, POLICE EXAM , RAS EXAM, REET, SSC EXAM, STATE SERVICES ,UP PGT AND TGT EXAM UP POLICE EXAMS UPBEB UPPSC EXAMS UPSC ,BIHAR POLICE.

Q.1 : प्रतिवर्ष 22 मार्च को भारत के किस राज्य का स्थापना दिवस मनाया जाता है?
(a) झारखण्ड
(b) गोवा
(c) बिहार
(d) ओडिशा

Answer : बिहार

Q.2 : प्रतिवर्ष “विश्व जल दिवस (World Water Day)” कब मनाया जाता है?
(a) 20 मार्च को
(b) 22 मार्च को
(c) 23 मार्च को
(d) 25 मार्च को

Answer : 22 मार्च को

Q.3 : हाल ही में, ‘एन बीरेन सिंह’ किस राज्य के दूसरी बार मुख्यमंत्री बने है?
(a) उत्तराखंड
(b) गोवा
(c) उत्तरप्रदेश
(d) मणिपुर

Answer : मणिपुर

Q.4 : हाल ही में, किस देश की सरकार ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना को “स्पोर्ट्स आइकन” पुरस्कार दिया है?
(a) जापान
(b) बांग्लादेश
(c) मालदीव
(d) नेपाल

Answer : मालदीव

Q.5 : किस फुटबॉल टीम ने हाल ही में, Indian Super League 2022 का ख़िताब जीता है?
(a) केरला एफसी
(b) हैदराबाद एफसी
(c) बेंगलुरु एफसी
(d) ओडिशा एफसी

Answer : हैदराबाद एफसी

Q.6 : हाल ही में, किसने All England Badminton 2022 चैंपियनशिप में पुरुष एकल का ख़िताब जीता है?
(a) विक्टर एक्सेलसन
(b) लक्ष्य सेन
(c) बागस मौलाना
(d) ताइ तजू-यिंग

Answer : विक्टर एक्सेलसन

Q.7 : प्रतिवर्ष “विश्व कविता दिवस (World Poetry Day)” कब मनाया जाता है?
(a) 20 मार्च को
(b) 21 मार्च को
(c) 19 मार्च को
(d) 22 मार्च को

Answer : 21 मार्च को

Q.8 : हाल ही में, जारी World Happiness Report 2022 में भारत को कौनसा स्थान मिला है?
(a) 133वां
(b) 134वां
(c) 136वां
(d) 138वां

Answer : 136वां

Q.9 : प्रतिवर्ष “विश्व नींद दिवस (World Sleep Day)” कब मनाया जाता है?
(a) मार्च महीने के तीसरे शुक्रवार को
(b) मार्च महीने के तीसरे रविवार को
(c) मार्च महीने के तीसरे शनिवार को
(d) मार्च महीने के तीसरे मंगलवार को

Answer : मार्च महीने के तीसरे शुक्रवार को

Q.10 : प्रतिवर्ष “अंतर्राष्ट्रीय प्रसन्नता दिवस (International Day Of Happiness)” कब मनाया जाता है?
(a) 21 मार्च को
(b) 20 मार्च को
(c) 18 मार्च को
(d) 19 मार्च को

Answer : 20 मार्च को

करेंट अफेयर्स 2022

1. हाल ही में ओडिशा के चांदीपुर के एकीकृत परीक्षण रेंज से कम दूरी की किस बैलेस्टिक मिसाइल का सफल प्रशिक्षण लॉन्च किया गया?
a.    पृथ्वी-II ✅
b.    अग्नि-II
c.    त्रिशूल-II
d.    प्रहार-II

2. किसे हाल ही में महाराष्ट्र के एचएसएनसी विश्वविद्यालय द्वारा मानद डॉक्टर ऑफ लिटरेचर से सम्मानित किया गया है?
a.    मुकेश अंबानी
b.    रतन टाटा ✅
c.    गौतम अडानी
d.    अनिल अंबानी

3. किसे हाल ही में संयुक्त राष्ट्र का अवर महासचिव नियुक्त किया गया?
a.    कोमल मल्होत्रा
b.    गीता देवी
c.    रबाब फातिमा ✅
d.    सरिता गुप्ता

4. निम्न में से कौन सा देश अनिवार्य मृत्युदंड समाप्त करने पर सहमत हुआ है?
a.    बांग्लादेश
b.    मलेशिया ✅
c.    चीन
d.    रूस

5. भारत की पहली डिस्प्ले फैब्रिकेशन यूनिट (Display Fabrication Unit) किस शहर में स्थापित की जाएगी?
a.    दिल्ली
b.    पटना
c.    रांची
d.    हैदराबाद

6. अंतर्राष्ट्रीय पारिवारिक प्रेषण दिवस (International Day of Family Remittances) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a.    10 जनवरी
b.    12 मार्च
c.    16 जून ✅
d.    17 जुलाई

7. फ्रांस की प्रमुख ऊर्जा कंपनी टोटल एनर्जीज अडाणी समूह के हरित हाइड्रोजन उद्यम में कितने प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करेगी?
a.    35 प्रतिशत
b.    25 प्रतिशत ✅
c.    45 प्रतिशत
d.    10 प्रतिशत

8. किस देश की सरकार ने कोविड महामारी के चलते भारतीयों पर लगाए सख्त वीजा प्रतिबंधों को हटाने का फैसला किया है?
a.    चीन ✅
b.    बांग्लादेश
c.    नेपाल
d.    श्रीलंका

Full Details Definition

1. a. पृथ्वी-II
रक्षा मंत्रालय ने हाल ही में बताया कि ओडिशा के चांदीपुर के एकीकृत परीक्षण रेंज से कम दूरी की बैलेस्टिक मिसाइल ‘पृथ्वी-II’ का सफल प्रशिक्षण लॉन्च किया गया. यह मिसाइल उच्च स्तर की सटीकता के साथ लक्ष्य को भेदने में सक्षम है. बकौल मंत्रालय, प्रशिक्षण प्रक्षेपण ने मिसाइल के सभी परिचालन और तकनीकी मानकों को सफलतापूर्वक मान्य किया है. मिसाइल एक सिद्ध प्रणाली है और बहुत उच्च स्तर की सटीकता के साथ लक्ष्य को भेदने में सक्षम है. 

2. b. रतन टाटा
टाटा समूह के मानद चेयरमैन रतन टाटा को महाराष्ट्र की एचएसएनसी यूनिवर्सिटी ने समाज में उनके अतुलनीय योगदान के लिए डी.लिट की मानद उपाधि से सम्मानित किया है. महाराष्ट्र के राज्यपाल और इस विश्वविद्यालय के कुलाधिपति भगत सिंह कोश्यारी ने शनिवार को विश्वविद्यालय के विशेष दीक्षांत समारोह में रतन टाटा को यह उपाधि प्रदान की.

3. c. रबाब फातिमा
संयुक्त राष्ट्र में बांग्लादेश की स्थायी प्रतिनिधि राजदूत रबाब फातिमा (Rabab Fatima) को संयुक्त राष्ट्र का अवर महासचिव नियुक्त किया गया है. महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने राजदूत फातिमा की नियुक्ति की घोषणा की है. वे जमैका के कर्टेने रैट्रे की जगह लेंगी जिन्हें शेफ डी कैबिनेट के रूप में नियुक्त किया गया था. राजदूत रबाब फातिमा इस पद पर नियुक्त होने वाली बांग्लादेश की पहली महिला राजनयिक हैं.

4. b. मलेशिया
मलेशिया की सरकार ने अनिवार्य मृत्युदंड को खत्म करने और न्यायाधीशों को अलग-अलग अपराध के हिसाब से वैकल्पिक सजा सुनाने की अनुमति देने पर सहमति व्यक्ति की है. दक्षिण पूर्व एशिया के देशों के लिए यह फैसला अहम माना जा रहा है क्योंकि इन देशों में मौत की सजा वाले अपराधों में हत्या, मादक पदार्थों की तस्करी, आतंकवाद, अपहरण और आग्नेयास्त्र का इस्तेमाल शामिल हैं.

5. d. हैदराबाद
तेलंगाना सरकार ने हैदराबाद में भारत की पहली डिस्प्ले फैब्रिकेशन यूनिट (Display Fabrication Unit) स्थापित करने के लिए बेंगलुरु बेस्ड Elest के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है. यह डिस्प्ले फैब्रिकेशन यूनिट 24,000 करोड़ रुपये के निवेश से स्थापित की जाएगी. इसे इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन प्रोग्राम के तहत स्थापित किया जाएगा.

6. c. 16 जून
हर साल, संयुक्त राष्ट्र द्वारा 16 जून को अंतर्राष्ट्रीय पारिवारिक प्रेषण दिवस (International Day of Family Remittances) मनाया जाता है. यह दिन विदेशों में रहने वाले प्रवासियों के प्रयासों को सम्मानित करने और अपने देश में अपने परिवार के सदस्यों के जीवन को बेहतर बनाने में मदद करने के लिए मनाया जाता है. पहला अंतर्राष्ट्रीय पारिवारिक प्रेषण दिवस 2015 में मनाया गया था.

7. b. 25 प्रतिशत
फ्रांस की प्रमुख ऊर्जा कंपनी टोटल एनर्जीज अडाणी समूह के हरित हाइड्रोजन उद्यम में 25 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करेगी. अडाणी समूह ने एक बयान में कहा कि उसने संयुक्त रूप से दुनिया का सबसे बड़ा हरित हाइड्रोजन पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के लिए फ्रांसीसी फर्म के साथ नयी साझेदारी की है. 

8. a. चीन
कोरोना महामारी में पिछले 2 साल से भी अधिक समय से चीन के द्वारा वीजा प्रतिबंध का सामना कर रहे भारतीयों के लिए एक बहुत अच्छी खबर है. दरअसल, चीन की सरकार ने कोविड महामारी के चलते भारतीयों पर लगाए सख्त वीजा प्रतिबंधों को हटाने का फैसला किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन की सरकार उन छात्रों के लिए भी विचार कर रही है जो चीन में अपनी पढ़ाई छोड़कर भारत में बैठे हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top