Bihar D.El.Ed Scrutiny Online Form 2022

SSC Stenographer 2019 OptBihar D.El.Ed Scrutiny Online Form 2022

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) स्क्रूटनी 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करता है। जो उम्मीदवार D.El.Ed परीक्षा 2020 के अपने परिणाम से संतुष्ट नहीं थे, वे ऑनलाइन स्क्रूटनी फॉर्म भर सकते हैं।

Bihar D.El.Ed Scrutiny Online Form 2022

Important Dates

Apply Start Date14.03.2022
Apply Last Date28.03.2022

डी.एल.एड (फेस टू फेस) पाठ्यक्रम के प्रशिक्षण सत्र 2020-22 के प्रथम वर्ष तथा सत्र 2019-21 के द्वितीय वर्ष की संपन्न परीक्षा, 2021 के जारी परीक्षाफल से यदि कोई परीक्षार्थी किसी विषय में प्राप्त अंक से असंतुष्ट है तो वे अपने उत्तरपुस्तिका की स्क्रूटिनी के लिए ऑनलाइन आवेदक कर सकते है |

स्क्रूटिनी के लिए ऑनलाइन आवेदन समिति के ऑफिसियल वेबसाइट पर दिनांक 14.03.2022 से 28.03.2022 तक किया जा सकता है |

डी.एल.एड (फेस टू फेस) के सत्र 2020-22 के प्रथम वर्ष तथा सत्र 2019-21 के द्वितीय वर्ष की संपन्न परीक्षा, 2021 के केवल सैद्धांतिक विषयों के लिए प्रति विषय 200 रूपए शुल्क के साथ स्क्रूटिनी के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जायेंगे |

Process to Apply Online for Bihar D.El.Ed Scrutiny

  • सबसे पहले समिति के ऑफिसियल वेबसाइट biharboardonline.com ओपन करें
  • डी.एल.एड (फेस टू फेस) सत्र 2020-22 के प्रथम वर्ष तथा सत्र 2019-21 के द्वितीय वर्ष, 2021 “Apply for Scrutiny” tab पर जाएँ
  • परीक्षार्थी अपने एडमिट कार्ड पर लिखित रोल कोड, रोल नंबर, नाम तथा परीक्षार्थी द्वारा चयनित User ID एवं Password को अंकित कर Register करेंगे
  • आवेदन अपने User ID एवं Password के माध्यम से Login करेंगे
  • Login करने के बाद D.El.Ed (Face-to-Face) Exam, 2021 “Apply for Scrutiny” टैब पर क्लीक करेंगे
  • परीक्षार्थी को जिस विषय में संशय हो, वे उस विषय के सामने दिए गए Apply Button पर क्लिक करके Apply कर सकते है |
  • इसके बाद, आवेदक प्रति विषय 200 रूपए Make Payment टैब के जरिए केवल ऑनलाइन शुल्क भुगतान करेंगे
Apply OnlineClick Here
Official WebsiteClick Here
Join Telegram GroupClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top