करेंट अफेयर्स 2022

करेंट अफेयर्स 2022

Short Information:-

AIR FORCE EXAM, BANK EXAM, CLAT EXAM, COMPETITIVE EXAM, CURRENT AFFAIRS, DELHI POLICE EXAM, GRAM SEVAK EXAM, INDIAN NAVY, INDIAN RAILWAY EXAM, JEE EXAM, JUNIOR ACCOUNTANT EXAM, NEET EXAM, OTHER EXAM, PTI EXAM, HIGH COURT EXAM, POLICE EXAM , RAS EXAM, REET, SSC EXAM, STATE SERVICES ,UP PGT AND TGT EXAM UP POLICE EXAMS UPBEB UPPSC EXAMS UPSC ,BIHAR POLICE.

August 2022 करेंट अफेयर्स

प्रश्न 1: हाल ही में किस राज्य की खगोलीय वेधशाला को UNESCO की महत्वपूर्ण संकटग्रस्त विरासत वेधशालाओं में शामिल किया गया है ?
उत्तर-
 बिहार।

प्रश्न 2: भारत और किस देश की सेना के बीच हाल ही में ‘युद्ध अभ्यास’ नामक अभ्यास आयोजित किया जाएगा ?
उत्तर-
 अमेरिका।

प्रश्न 3: हाल ही में विश्व का सबसे बड़ा तैरता सौर ऊर्जा संयत्र कहाँ बनाया जाएगा ?
उत्तर-
 मध्यप्रदेश।

प्रश्न 4: किस राज्य ने हाल ही में स्कूली शिक्षा में बड़े पैमाने पर परिवर्तन लाने के लिए नीति आयोग के साथ त्रिपक्षीय समझौता किया है ?
उत्तर-
 अरुणाचल प्रदेश।

प्रश्न 5: हाल ही में भारत के 49वें मुख्य न्यायधीश के रूप में कौन पदभार ग्रहण करेंगे ?
उत्तर-
 जस्टिस यू ललित।

प्रश्न 6: अमेरिका की सीनेट ने हाल ही में किसे नाटो में शामिल होने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है ?
उत्तर-
 स्वीडन व फ़िनलैंड।

प्रश्न 7: हाल ही में जुलाई माह में भारत का तीसरा सबसे बड़ा कोयला आपूर्तिकर्ता कौन बना है ?
उत्तर-
 रूस।

प्रश्न 8: भारत की कितनी आद्र भूमियों को हाल ही में ‘रामसर सूची’ में शामिल किया गया है ?
उत्तर-
 10.

प्रश्न 9: हाल ही में राष्ट्रीय राजमार्गों के गुणवत्ता परीक्षण के लिए किसे चुना गया है ?
उत्तर-
 ओडिशा।

प्रश्न 10: कौन सा देश 2022 के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद आतंकवाद विरोधी समिति की अध्यक्षता कर रहा है ?
उत्तर-
 भारत।

प्रश्न 1: पेट्रोलियम सामानों की आपातकालीन आपूर्ति के लिए हाल ही में IOCL ने किस देश के साथ समझौता किया है ?
उत्तर-
 बांग्लादेश।

प्रश्न 2: हाल ही में तीन दिवसीय ‘मौद्रिक नीति’ की बैठक कहाँ शुरू हुई है ?
उत्तर-
 मुंबई।

प्रश्न 3: पैकेजों की डिलीवरी के लिए हाल ही में किसने भारतीय रेलवे के साथ करार किया है ?
उत्तर-
 अमेज़ॉन।

प्रश्न 4: हाल ही में गूगल द्वारा यातायात डेटा सार्वजनिक करने वाला भारत का पहला शहर कौनसा बना है ?
उत्तर-
 औरंगाबाद।

प्रश्न 5: किस राज्य ने Chief Minister Equal Education Relief, Assistance and Grant (Cheerag) योजना शुरू की है ?
उत्तर-
 हरियाणा।

प्रश्न 6: हाल ही में कृषि अवसंचरन कोष के उपयोग में कौन सा राज्य शीर्ष पर रहा है ?
उत्तर-
 आंध्र प्रदेश।

प्रश्न 7: किसने हल ही में आयल इंडिया के CMD के रूप में पदभार ग्रहण किया है ?
उत्तर- 
रणजीत रथ।

प्रश्न 8: हाल ही में किस राज्य ने 19 अरब डॉलर के वनस्पति तेल आयत में कटौती के लिए पाम आयल पर दांव लगाया है ?
उत्तर-
 तेलंगाना।

प्रश्न 9: ‘द लाइन’ नामक दुनिया का पहला वर्टिकल शहर हाल ही में कहाँ स्थापित किया जाएगा ?
उत्तर-
 सऊदी अरब।

प्रश्न 10: हाल ही में भारत और किस देश की नौसेना ने अटलांटिक महासागर में अभ्यास आयोजित किया है ?
उत्तर-
 फ्रांस।

1. हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा प्रशासन में सुधार के लिए ‘प्रोजेक्ट सद्भावना’ की शुरुआत की गई है?

(A) गुजरात

(B) असम

(C) मेघालय

(D) मिजोरम

उत्तर ⇒ (B) असम

2. गोवा शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा भारतीय तटरक्षक अपतटीय गश्ती वाहन (CGOPV) परियोजना का 5वां और अंतिम पोत वितरित किया जिसका नाम है?

(A) ICGS सक्षम

(B) ICGS ध्रुव

(C) ICGS सिद्धार्थ

(D) ICGS संध्याक

उत्तर ⇒ (A) ICGS सक्षम

3. हाल ही में उत्तराखंड के देहरादून में बनाए जा रहे लखवार बांध परियोजना को केंद्र सरकार की मंजूरी मिली है यह किस नदी पर स्थित है?

(A) गंगा नदी

(B) गोमती नदी

(C) यमुना नदी

(D) सतलज नदी

उत्तर ⇒ (C) यमुना नदी

4. साहित्य अकादमी पुरस्कार 2021 उर्दू भाषा के लिए किसे प्रदान किया गया?

(A) चंद्रभान ख्याल

(B) हुसैन उल हक

(C) श्री रहमान अब्बास

(D) अरुंधति सुब्रमण्यम

उत्तर ⇒ (A) चंद्रभान ख्याल

5. रसायन शास्त्र में, कौन सी वस्तु है, जिसे छोटे सरल रासायनिक वस्तुओं में विभाजित नहीं किया जा सकता है तथा वह एक प्रकार के अणुक्रमों से बनी होती है?

(A) कम्पाउंड 

(B) तत्व

(C) गैस

(D) मिश्रण 

उत्तर ⇒ (B) तत्व

6. हाल ही में किस राज्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर एक सड़क नरेंद्र मोदी मार्ग का उद्घाटन किया गया है?

(A) उत्तराखंड

(B) हिमाचल प्रदेश

(C) सिक्किम

(D) गुजरात

उत्तर ⇒ (C) सिक्किम

7. हाल ही में किस राज्य में सुराई ईकोटूरिज्म जोन और काकरा क्रोकोडाइल ट्रेल का उद्घाटन किया गया?

(A) हिमाचल प्रदेश

(B) गुजरात

(C) राजस्थान

(D) उत्तराखंड

उत्तर ⇒ (D) उत्तराखंड

8. किस राज्य सरकार ने विभिन्न राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय स्वास्थ्य योजनाओं की निगरानी के लिए एक स्वास्थ्य सेवा प्रबंधन केंद्र (HSMC) और राज्य में अस्पताल के बिस्तरों की दैनिक उपलब्धता की निगरानी के लिए GERMIS नामक एक वेबसाइट लॉन्च किया है?

(A) हरियाणा

(B) पंजाब

(C) गुजरात

(D) राजस्थान

उत्तर ⇒ (C) गुजरात

9. निम्नलिखित में से किस संस्थान को अटल रैकिंग ऑफ इंस्टिट्यूट इनोवेशन अचीवमेंट 2021 में शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ?

(A) आईआईटी मद्रास

(B) आईआईटी बॉम्बे

(C) आईआईटी हैदराबाद

(D) आईआईटी दिल्ली

उत्तर ⇒ (A) आईआईटी मद्रास

प्रश्न 1: पिंगली वेंकैया की 146वीं जयंती कब मनाई गई है ?
उत्तर-
 02 अगस्त।

प्रश्न 2: हाल ही में किसे शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए ‘ड्रीमएसएस 2022 पुरुस्कार’ से सम्मानित किया गया है ?
उत्तर-
 सत्यनारायण मूंदयूर।

प्रश्न 3: 44वां ‘शतरंज ओलंपियाड’ हाल ही में किसने जीता है ?
उत्तर-
 तानिया सचदेव।

प्रश्न 4: हाल ही में किस राज्य ने आंगनवाड़ी बच्चों के लिए अंडा और दूध योजना शुरू की है ?
उत्तर-
 केरल।

प्रश्न 5: ISRO हाल ही में धरती की निगरानी के लिए SSLV-D1/EOS-02 नामक मिशन कहाँ से लांच करेगा ?
उत्तर-
 आंध्रप्रदेश।

प्रश्न 6: हाल ही में ‘आदिपुरम महोत्सव 2022’ किस राज्य में मनाया गया है ?
उत्तर-
 तमिलनाडु।

प्रश्न 7: किस राज्य ने हाल ही में ‘ऑपरेशन मुक्ति अभियान’ फिर से शुरू किया है ?
उत्तर-
 उत्तराखंड।

प्रश्न 8: हाल ही में पाकिस्तान की पहली महिला हिन्दू उप पुलिस अधीक्षक कौन बनीं हैं ?
उत्तर-
 मनीषा रोपेटा।

प्रश्न 9: भारत के लिए विश्व बैंक के कंट्री निदेशक के रूप में हाल ही में कौन नियुक्त हुए ?
उत्तर-
 आगस्त तानो कुआमे।

प्रश्न 10: हाल ही में चौथे ONGC पैरा गेम्स 2022 का उद्धघाटन किसने किया है ?
उत्तर-
 श्री हरदीप सिंह पूरी।

10. पेंशनभोगियों के लिए डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र प्रणाली शुरू करने वाला पहला राज्य हाल ही में कौन बना?

(A) ओडिशा

(B) पश्चिम बंगाल

(C) गुजरात

(D) मध्य प्रदेश

उत्तर ⇒ (A) ओडिशा

11. डिजिटल किताबें इनोवेशन फॉर यू और द इनजेनियस टकर्स किस संगठन द्वारा जारी की गई है?

(A) नीति आयोग

(B) वित्त मंत्रालय

(C) विश्व बैंक

(D) RBI

उत्तर ⇒ (A) नीति आयोग

12. हाल ही में प्रकाशित पुस्तकों में कौन सुमेलित है?

(A) द टर्नओवर विजार्ड सेवियर ऑफ़ थाउसेन्डस – डॉ० अरूप राय चौधरी

(B) इंडिया, दैत इज भारत – जे साई दीपक

(C) अटल बिहारी बाजपेई –  सागरिका घोष

(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर ⇒ (D) उपर्युक्त सभी

13. किस राज्य सरकार द्वारा भागवत गीता और रामायण अनुसंधान केंद्र विकसित किया जा रहा है?

(A) गुजरात

(B) पंजाब

(C) हरियाणा

(D) राजस्थान

उत्तर ⇒ (B) पंजाब

14. हाल ही में कौन सा/से देश अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन में 102वें सदस्य के रूप में शामिल हुआ?

(A) मिश्र

(B) गांबिया

(C) एंटीगुआ और बारबुडा

(D) स्पेन

उत्तर ⇒ (C) एंटीगुआ और बारबुडा

15. संस्कृति मंत्रालय द्वारा भारत के गांवों का पहला सांस्कृतिक सर्वेक्षण कराने के लिए किस ऐप को लांच किया गया?

(A) मेरा गांव, मेरी संस्कृति

(B) मेरा गांव, मेरी धरोहर

(C) सांस्कृतिक धरोहर

(D) अमृत महोत्सव

उत्तर ⇒ (B) मेरा गांव, मेरी धरोहर

16. भारत ने किस देश के साथ त्रिकोमाली ऑयल टैंक फार्म विकसित करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?

(A) इंडोनेशिया

(B) श्रीलंका

(C) मालदीव

(D) बांग्लादेश

उत्तर ⇒ (B) श्रीलंका

17. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने वर्ष 2022 को किस अंतर्राष्ट्रीय वर्ष के रूप में घोषित किया है?

(A) मोटे अनाजों का अंतरराष्ट्रीय वर्ष

(B) कारीगर मत्स्य पालन और जलीय कृषि

(C) कृषि एवं पशुपालन

(D) सतत विकास एवं बुनियादी संरचना

उत्तर ⇒ (B) कारीगर मत्स्य पालन और जलीय कृषि

18. स्मार्ट सिटीज एंड एकेडेमिया टुवर्डस एक्शन एंड रिसर्च (SAAR) कार्यक्रम किस मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया है?

(A) संस्कृति मंत्रालय

(B) आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय

(C) खेल और युवा मामले मंत्रालय

(D) शिक्षा मंत्रालय

उत्तर ⇒ (B) आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय

19. केंद्रीय बजट 2022-23 में कितने मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क स्थापित किए जाने का प्रस्ताव है?.

(A) 4

(B) 7

(C) 10

(D) 11

उत्तर ⇒ (A) 4

20. दुनिया भर में अकेले उड़ान भरने वाली सबसे कम उम्र की महिला हाल ही में कौन बनी?

(A) जारा रदरफोर्ड

(B) कैली पूरी

(C) एमी जैक्सन

(D) सैली राइड

उत्तर ⇒ (A) जारा रदरफोर्ड

21. गणतंत्र दिवस 2022 के अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा मरणोपरांत किसे अशोक चक्र से सम्मानित किया गया?.

(A) कैपिटल रितिक अग्रवाल

(B) अल्ताफ हुसैन

(C) संतोष बाबू

(D) एसआई बाबू राम

उत्तर ⇒ (D) एसआई बाबू राम

22. हाल ही में प्रकाशित पुस्तक एंजेल्स ऑफ कैलाश के लेखक कौन है?

(A) सुबीरा प्रसाद

(B) अशोक कुमार

(C) रितेश कुमार

(D) अमित कुमार

उत्तर ⇒ (A) सुबीरा प्रसाद

23. भारत डिजिटलीकरण कोष के लिए किस कंपनी ने भारती एयरटेल में एक बिलियन डॉलर तक निवेश करने की घोषणा की है?

(A) फ्लिपकार्ट

(B) अमेजॉन

(C) गूगल

(D) एप्पल

उत्तर ⇒ (C) गूगल

24. हाल ही में किस राज्य सरकार ने अगले 5 वर्षों में 15 लाख रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए रोजगार मिशन नामक कार्यक्रम शुरू किया है?

(A) हरियाणा

(B) छत्तीसगढ़

(C) मध्य प्रदेश

(D) झारखंड

उत्तर ⇒ (B) छत्तीसगढ़

25. कोविड-19 टीकाकरण की पहली वर्षगांठ पर किसके द्वारा कोविड वैक्सीन पर एक डाक टिकट जारी किया गया?

(A) नरेंद्र मोदी

(B) रामनाथ कोविंद

(C) वेंकैया नायडू

(D) मनसुख मंडाविया

उत्तर ⇒ (D) मनसुख मंडाविया


करेंट अफेयर्स 2022 पढने के लिए यहाँ क्लिक करे!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top